शीतला माता का ये मंदिर है विश्व प्रसिद्ध, दर्शन मात्र से होती है हर इच्छा पूरी

Zee News Desk
Oct 08, 2023

शीतलाष्टमी का पर्व चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है

इस दिन शीतला माता का विशेष पूजन किया जाता है और बसौड़ा अष्टमी मनाते हुए बासी भोजन किया जाता है

लखनऊ के श्रीबड़ी शीतला देवी माता मंदिर के नाम से यह मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है

इस मंदिर में शीतला माता अपनी सात बहनों के साथ रहती हैं. यहां पर शीतलाष्टमी के दिन ‘आठों का मेला’ लगता है

नवरात्रि में भी इस मंदिर में भक्तों की भाड़ लगी रहती है, कहते है यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है

शीतला देवी मंदिर

श्रीबड़ी शीतला देवी मंदिर को लेकर मान्यता है कि सन् 1779 में बंजारों ने वहां के तालाब में माता के पिंडी रूप के दर्शन किए थे

यही वह श्रीबड़ी शीतला देवी का मंदिर है जिसे नवाबों और राजा टिकैतराय का भी संरक्षण प्राप्त था

लखौरी इंटों से बने इस मंदिर में चारमुखी शिवलिंग सहित कुल 28 शिवलिंग भी स्थापित हैं

मान्यता के अनुसार श्रीबड़ी शीतला देवी को चेचक आदि कई रोगों के निदान की देवी माना गया है

VIEW ALL

Read Next Story