श्वेतार्क

श्वेतार्क की जड़ से बनी श्वेतार्क गणेश प्रतिमा की पूजा करने से भक्तों को खूब लाभ मिलता है.

Zee Media Bureau
Oct 08, 2023

श्वेतार्क में मां लक्ष्मी का वास

इस पौधे की जड़ का टुकड़ा ताबीज में भरकर बाजू पर धारण करने से घर में दरिद्रता का नाश होता है. साथ ही मां लक्ष्मी का भी वास होता है.

बहेड़े से आती है समृद्धि

बहेड़े की जड़ काफी चमत्कारी है. इसके पत्ते या जड़ को भंडार ग्रह, तिजोरी या अन्य किसी पवित्र स्थान पर रखने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

खिरनी की जड़ का लाभ

चंद्रमा से संबंधित बुरे प्रभाव कम करने के लिए खिरनी की जड़ का प्रयोग किया जाता है.

ऐसे रखें खिरनी की जड़

सोमवार के दिन इसे सफेद कपड़े में रखकर हाथ में बांधने से इसके शुभ प्रभाव मिलना प्रारंभ हो जाते हैं. यह चंद्रमा के बुरे प्रभाव को नियंत्रित करता है.

सहदेवी

सहदेवी पौधे की जड़ को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर बाजू पर बांधने से व्यक्ति के घर की दरिद्रता का नाश होता है.

सहदेवी की जड़ कारोबार को बढ़ाए

अगर इसे तिजोरी में रख दिया जाए तो धन की कमी नहीं होती. तंत्र सिद्ध श्वेत अपामार्ग की जड़ को भी धन आकर्षित करने के लिए फायदेमंद माना गया है. इस पौधे की जड़ को पास रखने से व्यापार में भी बहुत मुनाफा होता है.

निर्गुण्डी

पीली सरसों के साथ निर्गुण्डी का पौधा लेकर इसे पीले रंग की पोटली में बांध लें. इस पोटली को दुकान के द्वार पर लटकाने से व्यक्ति को व्यापार में लाभ मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story