हाथ में कहां होती है भाग्य रेखा? पढ़ाई नौकरी से लेकर सफलता का शिखर चूमते हैं लोग

Pooja Singh
Jun 14, 2024

हस्त रेखा विश्लेषण

सामुद्रिक शास्त्र में सबसे चर्चित हस्त रेखा विश्लेषण आता है, जिसमें हाथ की रेखाओं को ध्यान से देखकर उसके बारे में बताया जा सकता है.

कौन-सा हाथ देखें?

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि किसी पुरुष का हाथ देखना हो तो बायां हाथ देखना चाहिए. वहीं स्त्री का हाथ देखना है तो दायां हाथ देखना चाहिए.

जीवन में सफलता

आज जानेंगे कि व्यक्ति के हाथ की कौन सी रेखाएं जीवन में सफलता दिलाती है और किस हाथ में करियर से संबंधित रेखा होती है?

भाग्य रेखा

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, हाथ की वो रेखा जो मणिबंध, यानी हथेली के नीचे से निकलकर मध्यमा उंगली के निकट तक जाती है. वो रेखा फेट लाइन यानी भाग्य रेखा कहलाती है.

बेहद भाग्यशाली

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की भाग्य रेखा एकदम स्पष्ट होती है, वैसे लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं. ये आपके करियर से भी संबंधित होती है.

पारिवारिक समर्थन

जिस व्यक्ति की हाथ की रेखाएं नीचे से ऊपर की ओर जाती है. तो ऐसे में भाग्य रेखा पारिवारिक समर्थन से भाग्योदय की ओर इशारा करती है.

सरकारी नौकरी

यदि हाथ में एक ही सूर्य रेखा हो और वो रेखा हृदय रेखा को काटते हुए मस्तिष्क रेखा तक जा रही हो तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना होती है.

आर्थिक स्थिति

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में दो समानांतर रेखा सूर्य रेखाएं हों, तो ऐसा माना जाता है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. इनके आय के कई स्त्रोत होते हैं.

भाग्योदय की कहानी

हस्त रेखा के अनुसार, यदि भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलती है, तो व्यक्ति के भाग्योदय होने की कहानी दर्शाती है.

बाधाओं का चलता है पता

हस्त रेखा के अनुसार, व्यक्ति के भाग्य रेखा शिक्षा, करियर, सफलता और होने वाली बाधाओं को दर्शाती है. साथ ही व्यक्ति के जीवन से भी जुड़ी होती है.

उतार-चढ़ाव

हस्त रेखा में ऐसी रेखाएं जिंदगी में उतार-चढ़ाव को दर्शाती है. साथ ही व्यक्ति पर नियंत्रण, उसकी पसंद और कार्यों के परिणामों से परे किसी भी परिस्थितियों को प्रतिबिंबित करती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story