नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की माने तो एक्सप्रेसवे के पहले चरण में 15 जुलाई तक दो पैकेज तैयार हो जाएंगे.
इस अवधि के बाद यातायात शुरू हो सकेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इसे हरी झंडी मिलते ही यातायात शुरू किया जा सकेगा.
एनएचएआई से जुड़े अधिकारी के मुताबिक तय समय में एक्सप्रेसवे के दोनों पैकेज की एलिवेटेड रोड निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
एलिवेटेड रोड के नीचे सर्विस रोड का निर्माण हो रहा है. इस काम के पूरा होने में अभी दो से तीन महीना और लग सकता है पर ऊपर से ट्रैफिक संचालित हो पाएगा.
30 जुलाई तक यातायात अगर मंत्रालय की मंजूरी के बाद खुलता है तो पूर्वी दिल्ली, लोनी और बागपत की ओर की यात्रा एक से डेढ़ घंटे की कमी के साथ पूरी हो जाएगी.
अभी तक अक्षरधाम से खेकड़ा (बागपत) तक जाने में ही डेढ़ घंटा लगता है जिसमें समय कम लगने के बाद केवल 30-35 मिनट में ही ये दूरी तय हो पाएगी.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली कैसे होगी इस पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है.
एक्सप्रेसवे पर दिल्ली बॉर्डर से गाजियाबाद की ओर करीब चार किलोमीटर बाद टोल प्लाजा सभापुर गांव के सामने बना है.
पहले टोल का प्रारूप तय होगा फिर टोल दर तय होंगे. यह काम मंत्रालय स्तर से तय किया जाएगा.