जल्द ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) की सौगात जनता को मिलने वाली है.

Padma Shree Shubham
Jun 14, 2024

15 जुलाई तक दो पैकेज तैयार

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की माने तो एक्सप्रेसवे के पहले चरण में 15 जुलाई तक दो पैकेज तैयार हो जाएंगे.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

इस अवधि के बाद यातायात शुरू हो सकेगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इसे हरी झंडी मिलते ही यातायात शुरू किया जा सकेगा.

एलिवेटेड रोड

एनएचएआई से जुड़े अधिकारी के मुताबिक तय समय में एक्सप्रेसवे के दोनों पैकेज की एलिवेटेड रोड निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ट्रैफिक संचालित हो पाएगा

एलिवेटेड रोड के नीचे सर्विस रोड का निर्माण हो रहा है. इस काम के पूरा होने में अभी दो से तीन महीना और लग सकता है पर ऊपर से ट्रैफिक संचालित हो पाएगा.

र्वी दिल्ली, लोनी और बागपत

30 जुलाई तक यातायात अगर मंत्रालय की मंजूरी के बाद खुलता है तो पूर्वी दिल्ली, लोनी और बागपत की ओर की यात्रा एक से डेढ़ घंटे की कमी के साथ पूरी हो जाएगी.

30-35 मिनट

अभी तक अक्षरधाम से खेकड़ा (बागपत) तक जाने में ही डेढ़ घंटा लगता है जिसमें समय कम लगने के बाद केवल 30-35 मिनट में ही ये दूरी तय हो पाएगी.

अभी फैसला लिया जाना बाकी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली कैसे होगी इस पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है.

दिल्ली बॉर्डर से गाजियाबाद

एक्सप्रेसवे पर दिल्ली बॉर्डर से गाजियाबाद की ओर करीब चार किलोमीटर बाद टोल प्लाजा सभापुर गांव के सामने बना है.

टोल दर

पहले टोल का प्रारूप तय होगा फिर टोल दर तय होंगे. यह काम मंत्रालय स्तर से तय किया जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story