भाई दूज को भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.
हिंदू धर्म में हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है.इस वर्ष यह त्यौहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाई दूज के दिन स्नानादि करके स्वच्छ कपड़े पहनें.
इसके बाद तिलक और आरती के लिए थाल सजा लें.
थाल में कुमकुम, सिंदूर, सुपारी, चंदन, फल, फूल, मिठाई आदि रखें.
तिलक करने से पहले चावल के मिश्रण से एक चौक बना लें.
इस चौक पर भाई को बैठाएं और शुभ मुहूर्त में तिलक करें. भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर खड़ा करके तिलक करें.
तिलक करने के बाद फूल, पान, सुपारी, बताशे और काले चने भाई को दें.
जब भाई अपने बहनों कों तिलक लगा दें तो उसके बाद भाई अपनी बहनों का पैर छूकर उन्हें गिफ्ट दें.
बहनें भाई तिलक करने से पहले भोजन न ग्रहण करें.
इस दिन भाई-बहन भूलकर भी झगड़ा न करें.
दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.