बालों को लेकर रहें संवेदनशील

बदलती जीवनशैली हो या प्रदूषण अथवा कोई बीमारी पहला अटैक बालों पर ही होता है. इसलिए बालों को लेकर खास सावधानी बरतें.

Zee Media Bureau
Nov 06, 2023

ठंडी हवाओं से बचें

सर्दी में ठंडी हवा बहुत चलती है. इससे बालों का नेचुरल मॉइश्चराइजर कम हो जाता है, जिससे बाल टूटने और झड़ने लगते हैं.

सर्दियों में अधिक झड़ते हैं

सर्दियों के मौसम से ज्यादा बाल टूटते हैं. कोशिश करें कि ज्यादा ठंडी हवाओं के संपर्क में ना आएं.

ज्यादा गर्म पानी से बाल धोना

सर्दी में गर्म पानी से हर कोई नहाता है, लेकिन आप जानते हैं कि गर्म पानी से बाल धोने से बालों का झड़ना बढ़ जाता है.

गर्म पानी से बचें

गर्म पानी से हेयर वॉश करने से बालों की नेचुरल नमी कम हो जाती है. इस कारण बाल डीहाइड्रेट हो जाते है, जिस कारण बालों का टूटना बढ़ जाता है.

सर्दियों में ऐसे धुलें बाल

सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए ठंडे पानी या फिर गुनगुने पानी से हेयर वॉश करें.आप देखेंगे कि आपके बालों का झड़ना कम हुआ है.

हीट टूल्स का ना करें इस्तेमाल

बालों में हीट टूल का इस्तेमाल कर स्टाइलिश हेयरस्टाइल तो बन जाते हैं, लेकिन हीट से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है.

बालों में ऐसे करें मसाज

हफ्ते में दो बार गुनगुने नारियल के तेल से बालों की मसाज करें. बालों की मसाज करने से बालों की रफनेस काफी हद तक कम होगी.

VIEW ALL

Read Next Story