अंग अंग में फुर्ती भर देगा, ओमेगा 3 ये भरपूर देसी औषधि के 10 कमाल

Zee News Desk
Oct 29, 2023

आयुर्वेद

आयुर्वेद में कई एसी जड़ी बूटिया है जिनका उपयोग कई बीमारियों से निजाद पाने नें लाभदायक है.

भंगजीरा

विशेष रूप से उत्तराखण्ड में पाए जाने वाली इस औसधि का नाम भंगजीरा है. भंगजीरा का पहाड़ी इलाकों में काफी महत्व होता है

ओमेगा 3 और ओमेगा 6

भंगजीरा पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. इसमें ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी पाया जाता है, जिन्हें स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी माना जाता है.

डेड स्किन सेल्स

अगर आप भंगजीरा के तेल से शरीर की मालिश करेंगे तो भंगजीरा का तेल डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में असरदार साबित हो सकता है

पेट के लिए उपयोगी

भंगजीरा पेट के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. भंगजीरा को डाइट में शामिल करने से गैस, कब्ज और एसिडिटी से आराम मिल सकता है.

गंभीर बीमारी

साथ ही भंगजीरा खाने से कैंसर, हृदय रोगों से बचाव हो सकता है पर इनता जरूर याद रखें कि यह किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज नहीं है.

सूजन कम

भंगजीरा में पाया जाने वाला एंटीइंफ्लेमेटरी गुण शरीर या त्वचा की सूजन को भी कम कनरे में मदद कर सकता है

जोड़ों का दर्द

भंगजीरा के तेल की मालिस आपको जोड़ो के दर्द से मुक्ति दिला सकती है. इसका इस्तमाल काफी कारगर शाबित हो सकता है.

उपयोग

आप भंगजीरा के पत्तों की चटनी बनाकर, इसके अलावा आप भंगजीरा को अजवाइन की तरह पकौड़ों में भी डालकर और तेल का उपयोग शरीर की मालिश करके सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story