नाखूनों को इन टिप्स के जरिए करें साफ

Padma Shree Shubham
Oct 29, 2023

टूथपेस्ट

थोड़ा-थोड़ा टूथपेस्ट हाथ के सभी नाखूनों पर रखें और फिर दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में दो मिनट के लिए रगड़े. अब नॉर्मल से हाथ धोकर मॉइश्चराइज़र लगाएं.

नींबू से नाखूनों को साफ करें

एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट का गुण रखने वाले नींबू से नाखूनों को साफ करें. नींबू के छिलके को नाखूनों पर रगड़ने से ये चमक जाएंगे.

नींबू का रस

मग में गुनगुना पानी ले और उसमें एक नींबू का रस मिक्स करें और इसमें हाथों को 15 से 20 मिनट तक डुबाए रखें. फाइलर से नाखूनों को बीच बीच में साफ कर सकते हैं.

लिस्टरीन

एक मग पानी ले और उसमें दो ढक्कन लिस्टरीन मिक्स करें. नाखूनों को इसमें 15-20 मिनट डुबोकर रखें और भी हाथ धो लें. नाखूनों से फंगल इंफेक्शन दूर होगा.

बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडा ले और इतना ही नींबू का रस इसमें मिक्स करें. इसे अपने नाखूनों पर 5 मिनट के लिए लगाए. फिर अंगुलियों को 10 आपस में रगड़ें और धो लें.

फाइलर

नाखूनों के अंदर की गंदगी को पेपर फाइलर से हल्के से साफ कर सकते हैं.

टूथ ब्रश

गुनगुने पानी में अपने हाथ को डालें और टूथ ब्रश की मदद से इसे अच्छे साफ कर लें.

स्क्रब

नाखून साफ करने के लिए बार-बार पार्लर जाने से बचें और नेल ब्रश की मदद से इसे स्क्रब करें.

मूंगफली

नाखून पीले पड़ते हैं है तो मूंगफली, पालक, राजमा का सेवन करें, भरपूर मात्रा में पानी पीएं

VIEW ALL

Read Next Story