यूपी में है वो चमत्कारिक कुआं, चर्म रोग क्या बड़ी बीमारियां भी करता है दूर!

Shailjakant Mishra
Apr 04, 2024

चित्रकूट

यूपी के चित्रकूट जिला धार्मिक और पौराणिक तौर पर खास महत्व रखता है. वनवास के दौरान भगवान राम यहां 10 वर्ष तक रुके थे.

भरतकूप

जिले से कुछ ही दूरी पर एक कस्बा है, जिसे भरतकूप के नाम से जाना जाता है. यहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं.

भगवान से जुड़े स्थान

यहां भगवान राम से जुड़े कई स्थान मौजूद हैं, जिनको देखा जा सकता है.

राज्याभिषेक से प्रभु राम ने किया मना

भगवान राम के राज्याभिषेक के लिए उनके भाई भरत जी सभी तीर्थों का जल लेकर राज्याभिषेक करने के लिए आए थे.

क्यों पड़ा नाम

लेकिन जब जब भगवान राम ने राज्याभिषेक से मना कर दिया तब ऋषियों की आज्ञा पर यह जल एक कुएं में छोंड दिया गया. जिसका नाम भरत कूप है.

स्नान करने आते हैं लोग

इसी के नाम पर कस्बे का नाम भी भरतकूप हो गया है.वर्ष में लाखों लोग भरतकूप में स्नान करने और जलपान करने यहां आते हैं.

यहां के महंत कहते हैं कि इस तरह का रामायण कालीन कूप दुनिया में कहीं और मौजूद नहीं होगा.

मिलता है बीमारियों से छुटकारा

चित्रकूट के भरतकूप के इस कुएं में अगर कोई स्नान और पानी पीता है तो उसके जीवन में आ रही शरीर में बीमारियों से छुटकारा मिलता है. ऐसे तीर्थयात्री आते हैं जिन लोगों को बीमारियों से छुटकारा मिल चुका है.

पानी की खासियत

मान्यता है कि रामायण कालीन कुएं का पानी आज भी गर्मी के मौसम में भी बिल्कुल ठंड रहता है और ठंड के समय में यह बिल्कुल गर्म पानी हो जाता है. ( यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है. )

VIEW ALL

Read Next Story