रसभरी इमरती के लिए मशहूर यूपी का ये जिला, सीएम से लेकर पीएम तक मुरीद

Shailjakant Mishra
Apr 04, 2024

यूपी

देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले सूबे का हर जिला किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है. आपने इनके बारे में सुना होगा.

इमरती का शहर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी में एक ऐसा भी जिला है, जिसकी पहचान इमरती के शहर के रूप में होती है. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

जौनपुर

जौनपुर को इमरती के शहर के तौर जाना जाता है. यहां की हवा में इमरती की मिठास ब्रिटिश काल से ही घुलती आ रही है.

सबसे अलग स्वाद

जौनपुर की इमरती का स्वाद अन्य जगहों के मुकाबले ज्यादा लजीज बताया जाता है.

मिला जीआई टैग

हाल ही में जौनपुर की इमरती को जिला प्रशासन के प्रयासों के चलते जीआई टैग भी दिया गया है.

दुनियाभर में मिलेगी पहचान

इसकी वजह से जौनपुर की इमरती को देश ही नहीं दुनियाभर में पहचान मिल सकेगी.

पूर्व पीएम चंद्रशेखर भी थे मुरीद

शुरू से ही जौनपुर की इमरती के चर्चे रहे हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भी जौनपुर की इमरती बेहद पसंद थीं.

सीएम योगी भी कर चुके तारीफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भरे मंच से यहां की इमरती की तारीफ कर चुके हैं.

इमरती की खासियत

इमरती की खासियत है कि उड़द की दाल ,देशी चीनी और शुद्ध देशी से लकड़ी की आंच पर बनायी जाती है. आज उड़द की दाल को सिलबट्टे पर पीसकर इस्तेमाल किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story