भारत में अलग- अलग जगहों पर कई पुरानी इमारतें, किले भूतिया होने के लिए प्रसिद्ध है. जिसमें भानगढ़ का किला सबसे डरावनी जगह माना जाता है.
आज हम आपको एक ऐसी झील के बारें में बातने जा रहे है, जो दिखने में जितनी खूबसूरत है इसके पीछे का रहस्य उतना ही डरावना है.
हिमालय की गोद में कई ऐसी झीले मौजूद है जो पर्यटकों को अपनी सुंदरता से लुभाती है. इन्हीं में से एक है रूपकुंड झील
ये ऐसी झील है जहां लोग घूंमने तो जाते है पर यहां जाने से उन्हें डर का एहसास होने लगता है.
रूपकुंड झील को कंकाल झील भी कहते है. ये उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है.
बर्फ की ये झील देखने में काफी सुंदर लगती है, लेकिन जब इसमे आप अंदर झाककर देखेंगे तो सैकड़ों मानव कंकाल नजर आएगें.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां अब तक 600-800 लोगों के कंकाल पाए गए हैं. बर्फ में दबे होने के कारण कुछ ककालों पर मांस भी मौजूद है.
जानकारी के अनुसार ये कंकाल यहां पर घूमने आए पर्यटको के है. जो बर्फ में दब कर मर गए थे.
सरकार इस झील को रहस्यमयी बताती है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार1942 में सबसे पहले ब्रिटिश रेंजर्स को यहां कंकाल दिखे थे.
वैज्ञानिको का मानना है कि ये सभी मौतें एक हादसे में नहीं बल्कि अलग-अलग हादसे में हुई है.
इस खबर बताई गईं सभी बातें सामान्य स्रोतों से जुटाई गई हैं. ZEE NEWS किसी भी तरह की बात के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.