भाट का अंग्रेजी नाम

यह एक तरह की झाड़ी है. इसका इंग्लिश नाम क्लेरोडेंड्रम है. इसमें सफेद रंग के आकर्ष फूल के कारण इसे व्हाइट बटरफ्लाई भी कहा जाता है.

Zee Media Bureau
Nov 04, 2023

भाट का लोकप्रिय नाम

आमतौर पर इसे भटवास, भट, भाट या भांत कहा जाता है. भांत का पौधा बेहद खूबसूरत होता है और इसमें लगे फूल बेहद आकर्षक होते हैं.

डायरिया की दवाई

भाट डायबिटीज, डायरिया, पायरिया सहित कई तरह की बीमारियों को ठीक करता है, इसलिए यह पौधा संजीवनी बूटी की तरह काम करता है.

Headache Medicine

भाट की पत्तियों से डायरिया, लिवर डिजीज और सिर दर्द का इलाज किया जाता है.

भाट पौधे के फायदे

इसकी जड़ से डैंड्रफ, पायरिया, मलेरिया, स्कैबिज, स्किन डिजीज, घाव, सूजन, सांप के काटने, ट्यूमर, बिच्छू के काटने का इलाज किया जाता है.

भाट पौधे की जड़

इसकी जड़ से डैंड्रफ, पायरिया, मलेरिया, स्कैबिज, स्किन डिजीज, घाव, सूजन, सांप के काटने, ट्यूमर, बिच्छू के काटने का इलाज किया जाता है.

Bhat plant use

इसके साथ ही भाट एंटी-डायबेटिक और एंटीकॉन्वुलसेंट गुण से भरपूर होता है. इससे मिर्गी का भी इलाज किया जाता है.

stomach worm medicine

अगर पेट में कीड़े-मकोड़े ज्यादा हो गए हैं तो इसकी जड़ का चूर्ण बनाकर सेवन करने से कीड़े-मकौड़े पेट में ही मर जाते हैं.

Clerodendrum infortunatum

भाट के पौधे में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी डायबेटिक, एंटी-हाइपरटेंसिव, हाइपोग्लासेमिक और हाइपोलिपिडमिक गुण होता है.

liver ko majboot kaise kare

यह लिवर को तंदुरुस्त रखने में भी बहुत फायदेमंद है. भाट शरीर से फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है जिससे सेल्स से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का खात्मा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story