वनडे विश्वकप के बीच आई बुरी खबर, पूर्व भारतीय कप्तान का निधन

Zee News Desk
Oct 23, 2023

वनडे विश्वकप 2023 के बीच में क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया.

25 सितंबर 1946 को अमृतसर में जन्मे बिशन सिंह बेदी की गिनती भारत के दिग्गज गेंदबाजों में होती है.

साल 1966 से 1979 के बीच वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने 22 टेस्ट मैच में टीम की कमान भी संभाली.

क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 67 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 266 विकेट झटके.

उन्होंने 10 एक दिवसीय मैच भी खेले जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं.

बिशन सिंह बेदी की गिनती अपने समय के खब्बू गेंदबाजों में होती है. 12 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में उन्होंने फिरकी से दिग्गज क्रिकेटरों को खूब तंग किया.

उन्होंने अपना करियर 1967 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया. जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए.

बेदी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था.

VIEW ALL

Read Next Story