काली मिर्च से स्मोकिंग की लत को छोड़ सकते हैं

Padma Shree Shubham
Nov 26, 2023

कंट्रोल

नियमित काली मिर्च के सेवन से बहुत हद तक आपकी सिगरेट पीने की इच्छा कंट्रोल हो सकती है. स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी शिकायत में भी दूर होती है.

एंटी-ऑक्सिडेंट

काली मिर्च में पाया जाने वाला एंटी-ऑक्सिडेंट बड़े काम की चीज है. इससे निकोटीन की होने वाली क्रेविंग को कम किया जा सकता है.

रिप्लेसमेंट

नियमित काली मिर्च खाने पर बिना निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी के ही सुधार देखा जा सकता है. स्मोकिंग की लत को इससे दूर किया जा सकता है.

डिटॉक्सिफाइंग

काली मिर्च एसेंशियल ऑयल में अच्छा डिटॉक्सिफाइंग एजेंट होता है. यह स्मोकिंग की लत में कमी लाने में मददगार साबित होता है.

कुछ बूंद

एक सूती कपड़ा लेकर थोड़ा गर्म करें फिर कुछ बूंद काली मिर्च तेल की डालें और छाती पर लगाएं, लाभ होगा.

ऑयल

घर या ऑफिस में इस ऑयल का डिफ्यूजर में डालकर इस्तेमाल करें, इससे सिगरेट पीने तलब में कमी होगी.

स्मूदी

रेग्युलर जूस और स्मूदी में अगर इस ऑयल को डाला जाए तो सिगरेट पीने की लत में कमी आ सकती है.

लेमन टी

काली मिर्च का इस्तेमाल लेमन टी में भी किया जा सकता है, इसका भी प्रभाव देखने को मिल सकता है.

Disclaimer

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं व जानकारियों पर आधारित है. zeeupuk.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story