कपड़ों पर हल्दी का दाग लग जाएं तो डिटर्जेंट से जल्दी साफ करें, इसके बाद धूप में देर तक कपड़े को सुखाएं. दाग गायब हो जाएगा.
पान-गुटखे जिद्दी दाग को हटाने के लिए कपड़े को खट्टी दही या मट्ठे में डूबोकर रखें दें.
खट्टी दही या मट्ठे में से कपड़े को 10-15 मिनट बाद निकालें और दाग वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें. दाग मिटने लगेगा.
कपड़े से चाय या कॉफी के दाग हटाने के लिए दाग लगते ही तुरंत कपड़े को गर्म पानी में भिगोएं. फिर साबुन या डिटर्जेंट से साफ करें, दाल निकल जाएगा.
कपड़े से चाय या कॉफी के दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे दाग मिट जाएंगे.
कपड़े को पहले गिला करें और फिर दाग पर बैकिंग सोडा डालकर आधा घंटा छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से रगड़ें और धो लें.
कपड़े पर चाय या कॉफी गिरने पर जल्दी से दाग पर टूथपेस्ट लगाकर कुछ देर छोड़ दें. कपड़े फिर पानी से धो लें.
नाजुक सिल्क, ऊनी कपड़ों पर अगर ताजा चाय के दाग हैं तो एक कप पानी में एक चम्मच विनेगर (Vinegar) को मिक्सकर दाग पर स्प्रे करें.
अपनी सफेद शर्ट (White Shirt) से चाय के दाग को रिमूव करने के लिए एक नींबू लें और इस धब्बे पर रगड़ें. बेकिंग सोडा भी दाग पर रगड़ सकते हैं.