महाभारत सीरियल

Padma Shree Shubham
Jul 03, 2024

बीआर चोपड़ा

साल 1998 में आए बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल को लोगों ने दिल से पसंद किया.

नितीश भारद्वाज

कृष्ण की भूमिका में नितीश भारद्वाज हों, या द्रोपदी की भूमिका में रूपा गांगुली हो या अर्जुन के रूप में फेमस हुए फिरोज खान ही क्यों न हों, दर्शकों ने सबको प्यार दिया.

एक्टर फिरोज खान

अर्जुन बने एक्टर फिरोज खान को लेकर कहते हैं कि "23 हजार लोगों को रिजेक्ट करके महाभारत के लिए चुने गए थे.

अर्जुन का किरदार

खास ये है कि जब फिरोज खान ने अर्जुन का किरदार निभाया है तब से उन्होंने अपना नाम बदलकर अर्जुन ही कर लिया है.

संवाद लेखक

महाभारत की पटकथा व संवाद लेखक डॉ राही मासूम रजा ने कई रिपोर्ट के मुताबित फिरोज को नाम बदलने की सलाह दी थी.

फिल्मों में भी काम

अर्जुन फिरोज खान ने टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. कई फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल भी निभाया है.

लीड एक्टर के तौर

फिरोज के बेटे जिब्रान फेमस चाइल्ड एक्टर रहे हैं. इसके साथ ही लीड एक्टर के तौर फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. आज 36 साल बाद वो बहुत बदल गए हैं.

जिब्रान ने हाल के समय में इश्क विश्क रिबाउंड में दिखे, फिल्म उनके रोल और एक्टिंग की हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story