महाभारत में श्रीकृष्ण ने किस बलशाली राजा को मारा, पत्नी को बनाया कश्मीर की महारानी

Shailjakant Mishra
Jul 03, 2024

महाभारत

कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिन तक महाभारत का महायुद्ध हुआ था, जिसके कई पराक्रमी योद्धाओं की आज भी चर्चा होती है.

बलशाली राजा

कई ऐसे भी हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. आज हम आपको ऐसे ही बलशाली राजा के बारे में बताएंगे जिसे श्रीकृष्ण ने मारा था.

युद्ध

कश्मीर के राजा गोनंद के रिश्तेदार जरासंध ने यादवों के खिलाफ युद्ध में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.

बलराम ने मारा

गोनंद युद्ध में शामिल हुए और लड़ाई के दौरान कृष्ण के भाई बलराम ने उन्हें मार डाला.

बेटा चाहता था बदला

गोनंद का बेटा दामोदर अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था.

कृष्ण ने मारा

भगवान कृष्ण स्वयंवर समारोह में भाग लेने के लिए गांधार में थे, दामोदर ने कृष्ण को मारने का फैसला किया लेकिन इसके बजाय, कृष्ण ने उन्हें मार डाला.

राज्याभिषेक

कश्मीर और क्षेत्र की महिलाओं की पवित्र स्थिति को ध्यान में रखते हुए, श्रीकृष्ण ने दामोदर की गर्भवती विधवा यशोमती को कश्मीर के शासक के रूप में राज्याभिषेक किया.

शासक वर्ग कृष्ण की यह आज्ञा सुनकर चौंक गया कि यशोमती ही सिंहासन पर बैठेगी, जो अपने गर्भ में मृतक राजा के शिशु को लेकर गर्भवती है.

डिस्क्लेमर

पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story