यूपी के इस शहर का देसी घी का दमदार घेवर खाया तो राजस्थान का स्वाद भूल जाओगे

Rahul Mishra
Jul 03, 2024

घेवर

वैसे तो भारत में हर पर्व पर कोई ना कोई मिठाई खाई जाती है. लेकिन सावन के महीने में जब मिठाई की बात होती है. तो सबसे पहले नाम घेवर का ही आता है.

राजस्थान का घेवर

भारत के राजस्थान में जन्मा घेवर आज पूरे भारत में बड़े चाव के साथ खाया जाता है.

बागपत का घेवर

लेकिन राजस्थान के घेवर से ज्यादा प्रसिद्ध है देसी घी से बना हुआ बागपत का घेवर. यहां का घेवर इतना प्रसिद्ध है कि घेवर यहां पर पूरे साल बिकता है.

कीमत

बागपत के इस देसी घी से बने स्वादिष्ट घेवर की कीमत 360 रुपये प्रति किलो है.

लोकेशन

यूपी के इस फेमस घेवर को खाने के लिए बागपत के सराय कस्बे जाना होगा.

घेवर की किस्म

सबका मनपसंद घेवर कई प्रकार का होता है. इसमें सादा, फीका, मीठा, मावा, ड्राई फ्रूट्स, मलाई और छेना घेवर आदि शामिल हैं.

कैसे परोसा जाता है

घेवर को परोसे जाने से पहले उसके थोड़ा कुरकुरा, थोड़ा नरम , चीनी की परत से ढकने के साथ ऊपर से मलाई या रबड़ी से सजाया जाता है.

मानसून में ही क्यों मिलता है घेवर

क्योंकि मानसून के मौसम में कई लोगों को वात और पित्त की शिकायत होती है. इसकी वजह से शरीर में सूखापन के साथ एसिडिटी हो जाती है. इस कारण थकान और बेचैनी महसूस होती है.

फायदा

ऐसे में घेवर शरीर में फैट बैलेंस करने के काम आता है. घी में तले होने की वजह से घेवर शरीर की ड्राईनेस को कम करता है.

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका Zee UPUK कोई दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story