अक्षता दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल भी पहुंचे. यहां फुटबॉल खेलती नजर आईं.
जी-20 बैठक से पहले अक्षता और ऋषि सुनक कनॉट प्लेस में घूमने निकले थे. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.
अक्षता आज भी गर्व से हिंदू धर्म से जुड़ी सभी रीति रिवाज मनाती हैं. उनके ऊपर माता-पिता के संस्कार की झलक देखी जा सकती है.
अक्षता इंग्लैंड में अपना फैशन ब्रैंड भी चलाती हैं. आज की तारीख में वह इंग्लैंड की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं.
पढ़ाई के दौरान ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. 2009 में दोनों की शादी बेंगलुरु में भारतीय रीति-रिवाज से हुई.
ऋषि सुनक की शुरुआती पढ़ाई इंग्लैंड के 'विनचेस्टर कॉलेज' से हुई है. उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड से की है. कॉलेज में ही उनकी अक्षता से मुलाकात हुई.
ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं. उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है.