शनिवार को क्यों चढ़ाते हैं तेल, कहीं आप भी तो नहीं करते ये आम गलती

Sandeep Bhardwaj
Sep 09, 2023

shanivar vart katha

सनातन धर्म के ग्रंथों में लिखा गया है कि जब भगवान राम की सेना ने सागर सेतु बांध लिया, तब राम जी ने हनुमान को उसकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी सौंपी.

shanivar vart katha

एक शाम हनुमान जी राम के ध्यान में मग्न थे, तभी सूर्य पुत्र शनि ने अपना काला कुरूप चेहरा बनाकर क्रोधपूर्वक कहा- सुना है, तुम बहुत बलशाली हो, उठो, आंखें खोलो और मुझसे युद्ध करो.

shanivar vart katha

हनुमान जी ने विनम्रतापूर्वक कहा- आप मेरी पूजा में बाधा मत बनिए, मैं युद्ध नहीं करना चाहता. लेकिन शनि लड़ने पर उतर आए. तब हनुमान जी ने शनि को अपनी पूंछ में कस दिया.

shanivar vart katha

काफी जोर लगाने पर भी शनि उस बंधन से मुक्त नहीं हो सके और दर्द से तड़पने लगे. हारकर शनिदेव ने हनुमान जी से प्रार्थना की कि मुझे बंधन मुक्त कर दीजिए मैं अपने अपराध की सजा पा चुका हूं.

shanivar vart katha

इस पर हनुमान जी बोले तुम मुझे वचन दो कि श्रीराम के भक्त को कभी परेशान नहीं करोगे. शनि ने राम भक्त को परेशान न करने का वचन दिया. हनुमान ने शनिदेव को छोड़ दिया.

shanivar vart katha

मान्यता है कि हनुमान जी ने शनिदेव को तेल दिया जिसे लगाकर शनिदेव की पीड़ा मिट गई. उसी दिन से शनिदेव को तेल चढ़ता है, जिससे उनकी पीड़ा शांत हो जाती है और वे प्रसन्न होकर इच्छा पूरी करते हैं.

shanivar vart katha

शनि को तेल अर्पित करने से पहले लोग अक्सर ये गलती करते हैं. शनि देव की प्रतिमा को तेल चढ़ाने से पहले तेल में अपना चेहरा अवश्य देखें.

shanivar vart katha

ऐसा करने पर शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है. धन संबंधी कार्यों में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story