जंगकुक साउथ कोरियन बॉय बैंड BTS के मेंबर हैं.

Zee News Desk
Jan 29, 2023

वो BTS के सबसे कम उम्र के मेंबर हैं.

जंगकुक का जन्म 1 सितंबर 1997 में हुआ था.

उनका पूरा नाम जिओन जंगकुक है.

फैंस उन्हें JK भी बुलाते हैं.

जंगकुक गानों के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.

जंगकुक बचपन में बैडमिंटन प्लेयर बनना चाहते हैं.

उन्होंने 2013 में बीटीएस के गाने टू कूल फॉर स्कूल से डेब्यू किया था.

इंस्टाग्राम पर JK के 50.3 मिलियन फॉलोअर्स है.

इस बार फीफा विश्वकप की ओ​पनिंग सेरेमनी में JK ने स्टेज परफॉर्मेंस दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story