प्रकाश जावड़ेकर के पिता केशव कृष्ण जावड़ेकर और माता रजनी जावड़ेकर दोनों शिक्षक थे.
प्रकाश जावड़ेकर की शादी 18 दिसंबर 1977 को डॉ. प्राची से हुई. उनकी पत्नि इंदिरा प्रबंधन संस्थान पुणे की पूर्व निदेशक और शिक्षा सलाहकार भी हैं.
प्रकाश जावड़ेकर ने 1971 से 1981 तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र में काम किया. सिक यूनिट सेल और रोजगार संवर्धन प्रोग्राम में उन्होंने 10 साल काम किया.
प्रकाश जावड़ेकर ने पुणे विश्वविद्यालय में बीकॉम कोर्स किया. इसी दौरान वह एबीवीपी से जुड़े. उन्होंने 1975 में आपातकाल के दौरान सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व किया और जेल गए. वह पहली बार 1984 में राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में आए.
प्रकाश जावड़ेकर ने मोदी सरकार में बतौर पर्यावरण मंत्री, ससंदीय कार्यों के राज्य मंत्री, सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं.