बुद्ध पूर्णिमा इस साल गुरुवार, 23 मई को पड़ रहा है. हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का बहुत महत्व है.
मान्यता है कि अगर बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष चीजों का दान करें तो पितरों को शांति मिलती है और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती रहती है.
मान्यता है कि अगर बुद्ध पूर्णिमा पर कुछ चीजों का धान करें तो पितृगण प्रसन्न होते हैं.
पंखा, जल से भरा मिट्टी का घड़ा, जूते चप्पल, छतरी, जरूरी अनाज और फल.
बुद्ध पूर्णिमा पर अगर इस दिन मिट्टी के घड़े का भी दान किया जाए तो यह गाय का दान करने के बराबर है.
इस दिन पीले वस्त्र दान करने से लाभ होता है. प्यासों को पानी पिलाने से भी पुण्य मिलता है. व्यक्ति पर पितरों की कृपा बनी रहती है.
दान-पुण्य करने से पहले भगवान विष्णु को तुलसी दल, मिठाई का भोग लगाएं, लाभ होगा.
वैशाख पूर्णिमा पर शिवलिंग के पास दीया जलाएं. 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र का जाप तक सकते हैं.
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और माध्यमों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को मानने से पहले अपने विशेषज्ञ की सलाह ले लें. ये सभी एआई से निकाले गए हैं, इन्हें वास्तिक चित्र न माना जाए. यह एक अनुमान है