पूर्वांचल में भी है 'नैनीताल', पहाड़ों से भी खूबसूरत झील देखने उमड़ते हैं टूरिस्ट

टूरिस्ट प्लेस

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, इसी के साथ ही घूमने का प्लान बनने लगे हैं. घूमने के लिए नैनीताल फेमस टूरिस्ट प्लेस है.

पूर्वांचल का नैनीताल

लेकिन क्या आप जानते हैं यूपी के पूर्वांचल में भी नैनीताल जैसी जगह मौजूद है. इसे'पूर्वांचल का नैनीताल' भी कहा जाता है.

रामगढ़ ताल

रामगढ़ ताल गोरखपुर के दक्षिणी-पूर्वी छोर पर करीब 1700 एकड़ क्षेत्र में फैला है. जिसका नजारा मन मोह लेता है.

पूर्वांचल का मरीन ड्राइव

रामगढ़ ताल को अब पूर्वांचल का मरीन ड्राइव भी कहा जाता है. इसका दीदार करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

शाम के बाद जुटती है भीड़

शाम के बाद यहां लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो जाती है. रामगढ़ ताल के किनारे कई सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं.

रामग्राम

गोरखपुर का प्राचीन नाम रामग्राम भी था. इसी पुरातन नाम पर रामगढ़ ताल का नाम पड़ा है. यह छठी शताब्दी में नागवंशी कोलिय गणराज्य की राजधानी थी.

संगीत का मजा

जीडीए ने यहां आर्नामेंटल लाइट के बीच स्पीकर भी लगाए गए हैं. सुबह-शाम भजन बजते हैं, दिन में संगीत की धुन सुनाई देती है.

ऐतिहासिक महत्व

कहा जाता है कि एक समय राप्ती नदी रामगढ़ ताल से गुजरती थी. नदी की दिशा बदली तो उसके अवशेष से रामगढ़ ताल बना.

रामगढ़ ताल का ऐतिहासिक महत्व भी है. प्राचीन काल में ताल की जगह विशाल नगर बसा था, जो ऋषि के श्राप में फंस गया था.

नगर ध्वस्त हो गया और वहां ताल बन गया. कहा जाता है कि आज तक ताल की गहराई को नापा नहीं जा सका है.

VIEW ALL

Read Next Story