हिल स्टेशन घूमना है तो पकड़ो प्रयागराज रूट की ये ट्रेनें, नैनीताल से अल्मोड़ा तक घूमो

गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान

भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. लेकिन गर्मियों की छु्ट्टियां होने से बच्चे घूमने का प्लान बनाने लगते हैं.

हिल स्टेशन ट्रेन से सफर

गर्मी में घूमने के लिए हिल स्टेशन से बढ़िया जगह क्या हो सकती है. फैमिली के साथ आप ट्रेन से भी सफर कर सकते हैं.

कहां घूम पाएंगे?

प्रयागराज से ट्रेन के जरिए आप मां वैष्णो देवी, नैनीताल, शिमला, कुल्लू, मनाली, हरिद्वार, लद्दाख की यात्रा कर सकते हैं.

प्रयागराज से कुल्लू-मनाली, शिमला के लिए ट्रेन

ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), मुरी एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस (12311) प्रमुख ट्रेन हैं जो प्रयागराज से कुल्लू, मनाली और शिमला के करीब जाती हैं.

प्रयागराज से उत्तराखंड के लिए ट्रेन

प्रयागराज से योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (14229), सूबेदारगंज देहरादून एक्सप्रेस (14114) प्रमुख ट्रेन हैं, जो हरिद्वार जाती हैं.

प्रयागराज से नैनीताल-अल्मोड़ा के लिए ट्रेन

त्रिवेणी एक्सप्रेस (15074) और नौचंदी एक्सप्रेस(12241) प्रयागराज से नैनीताल और अल्मोड़ा के लिए प्रमुख ट्रेन हैं.

दार्जलिंग के लिए ट्रेन

प्रयागराज से गंगटोक, दार्जलिंग की सैर के लिए डिब्रूगढ़ राजधानी(12424), ब्रह्मपुत्र मेल(15657), फिरोजपुर अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन का ऑप्शन है.

प्रयागराज से वैष्णों देवी के लिए ट्रेन

प्रयागराज से मां वैष्णो देवी, श्रीनगर, पहलगाम , धर्मशाला जाने के लिए सूबेदारगंज उधमपुर एक्सप्रेस (04141) और मुरी एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन हैं.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. यहां जिन ट्रेनों के बारे में बताया गया है, उनकी जानकारी आप एक बार जरूर कंफर्म कर लें. इनमें से कई का गंतव्य स्थान के नजदीक तक तक जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story