बादलों के बीच बसते हैं ये शहर, बुलंदशहर से नजदीक गुलमर्ग जैसा हिल स्‍टेशन

Amitesh Pandey
Nov 23, 2024

Bulandshahr near tourist place

बुलंदशहर के पास घूमने के लिए कई हिल स्‍टेशन हैं. परिवार के साथ दो से तीन दिनों में ही हिल स्‍टेशन घूम सकते हैं.

कई हिल स्टेशन

घूमने के लिए बुलंदशहर के आसपास भी कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

कहां जा सकते हैं?

तो चलिए हम आपको बताते हैं, बुलंदशहर के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें कौन-कौन सी हैं.

अल्मोड़ा

बुलंदशहर से अल्मोड़ा की दूरी 330 KM है. कुमायूं की पहाड़ियों पर बसा ये जिला जन्नत से कम नहीं है.

कहां घूमें

अल्मोड़ा शानदार वन्य जीवन, सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है.

ये जगह भी

घूमने के लिए यहां नंदा देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर जैसी जगहें प्रमुख हैं.

लैंसडाउन

बुलंदशहर से पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन की दूरी 348 KM है. यहां भी घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं.

कहां जाएं?

यहां संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूम सकते हैं.

नैनीताल

झील-झरनों के साथ देवादार के पेड़ से घिरे नैनीताल की हसीन वादियों का नजारा देखने लायक होता है.

यहां घूमें

नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. बुलंदशहर से नैनीताल की दूरी करीब 260 किमी. है.

मसूरी

बुलंदशहर से 291 KM दूर स्थित मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.

कहां घूमें

मसूरी में आप माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को जरूरी देखने जाएं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story