बुलंदशहर के पास घूमने के लिए कई हिल स्टेशन हैं. परिवार के साथ दो से तीन दिनों में ही हिल स्टेशन घूम सकते हैं.
घूमने के लिए बुलंदशहर के आसपास भी कई हिल स्टेशन मौजूद हैं, जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.
तो चलिए हम आपको बताते हैं, बुलंदशहर के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहें कौन-कौन सी हैं.
बुलंदशहर से अल्मोड़ा की दूरी 330 KM है. कुमायूं की पहाड़ियों पर बसा ये जिला जन्नत से कम नहीं है.
अल्मोड़ा शानदार वन्य जीवन, सांस्कृतिक विरासत और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है.
घूमने के लिए यहां नंदा देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर जैसी जगहें प्रमुख हैं.
बुलंदशहर से पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन की दूरी 348 KM है. यहां भी घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं.
यहां संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूम सकते हैं.
झील-झरनों के साथ देवादार के पेड़ से घिरे नैनीताल की हसीन वादियों का नजारा देखने लायक होता है.
नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. बुलंदशहर से नैनीताल की दूरी करीब 260 किमी. है.
बुलंदशहर से 291 KM दूर स्थित मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.
मसूरी में आप माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों को जरूरी देखने जाएं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.