आर्टिफिशियल जू थीम पार्क एक प्रकार का थीम पार्क होता है, जहां जीवों और वन्य जीवन की आकृतियाँ, मॉडल या मूर्तियाँ बनाई जाती हैं.
एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास बनने जा रहा है.
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पार्क को एक आधुनिक और प्राकृतिक रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
जानकारी के अनुसार यह पार्क करीब 25 एकड़ क्षेत्र में बनेगा.
इसमें पुराने कबाड़ से डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, पक्षी आदि की मूर्तियाँ शामिल होंगी.
इसके अलावा, बनारस और अयोध्या के घाटों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की आकृतियाँ भी यहां प्रदर्शित की जाएंगी.
पार्क को पूर्णतः 4D तकनीक से बनाया जा रहा है. जिससे मूर्तियों में असली जानवरों जैसी प्रतिक्रिया, शरीर की गति और आवाज होगी.
पार्क में सारे जानवर नकली होंगे. लेकिन उनकी प्रतिक्रियाएँ असली जीवों जैसी ही होंगी.
भविष्य में यहां पर नाइट सफारी की भी योजना है. इसके साथ ही यह एक अनोखा पार्क होगा.