कठोर-नरमदिल या दिलफेंक, हाथों की ये रेखा बताती है इंसान का स्वभाव

Rahul Mishra
Nov 23, 2024

हस्तरेखा

हस्तरेखा (Palmistry) एक प्राचीन कला है. जिसमें हाथ की रेखाओं और आकारों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, भविष्य के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

कितनी रेखा

आमतौर पर लोगों के हस्तरेखा चार प्रकार की होती हैं. ये हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा, जीवन रेखा और भाग्य रेखा हैं.

हृदय रेखा

यह रेखा आपके स्वभाव, रिश्तों और प्यार के बारे में जानकारी देती है. यह रेखा आमतौर पर हथेली के ऊपरी हिस्से में होती है.

दो तरह की

हृदय रेखा भी दो प्रकार की होती हैं. एक जहां दोनों हाथों की रेखाएं एक दूसरे से मिलती हैं. दूसरा जहां दोनों हाथों की हृदय रेखाएं ऊपर नीचे होती हैं.

बाएं हाथ की हृदय रेखा दाएं हाथ ऊंची

ऐसी हृदय रेखा वाले लोग एक मजबूत सहज, रचनात्मक, साहसी व्यक्तित्व वाले होते हैं. अपने करियर में, आप महत्वाकांक्षी हैं और जोखिम लेने से नहीं डरते हैं.

प्यार

ऐसे लोग बेहद एक्सप्रेसिव होते हैं. यह अपने परिवार और दोस्तों से बेहद गहराई से प्यार करते हैं.

दोनों हाथों की रेखाएं मिलना

ऐसी हृदय रेखा वाले लोग सामंजस्यपूर्ण और संतुलित होते हैं, इसके साथ ही ऐसे लोग शांत और संयमित आचरण के साथ दयालु और विश्वसनीय होते हैं.

महसूस

ऐसे लोग बेहद ही गहराई से भावनाओं को महसूस करते हैं. इसके साथ ही लोग आपको एक वफादार और भरोसेमंद साथी के रूप में देखते हैं.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story