उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर जमकर बुलडोजर गरजा.
इसके बाद कई राज्यों में अवैध संपत्ति से कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल होते देखा गया.
लेकिन क्या आप जानते हैं, तोड़फोड़, खुदाई और अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने वाली इस मशनी का नाम बुलडोजर नहीं है.
इस मशीन को Backhoe Loader कहा जाता है, जिसे बनाने वाली कंपनी का नाम JCB (जोसेफ सिरिल बामफोर्ड) है.
आम भाषा में इसको जेसीबी कहा जाता है लेकिन यह इसका असली नाम नहीं है.
जेसीबी के अलग-अलग वजन के हिसाब से कई मॉडल आते हैं. भारत में इन मशीनों का खूब इस्तेमाल किया जाता है.