रेलवे स्टेशन के साथ यूपी के बस अड्डे चमकेंगे, लखनऊ से प्रयागराज तक बदलेगी तस्वीर

मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

यूपी के 6 जिलों के बस अड्डों पर अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे बस अड्डे

पीपीई मॉडल पर इन बस स्टैंड को विकसित किया जाएगा, जिनको बसपोर्ट के नाम से जाना जाएगा.

ये हैं 6 बस अड्डे

चारबाग (लखनऊ), सोहराबगेट (मेरठ), जीरो रोड (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), अयोध्याधाम व रायबरेली में बस टर्मिनल का डेवलपमेंट पीपीई मॉडल पर होगा.

यात्रियों को सुविधा

बस स्टेशन विकसित होने के बाद बस अड्डों पर यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. इसमें एटीएम, दुकानें, यात्रियों के लिए आराम करने की सुविधा मिलेगी.

ड्राइवर और कंडक्टर के लिए इंतजाम

इसके साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को आराम करने के लिए कमरे, अंडर ग्राउंड पार्किंग, वर्कशॉप की सुविधा होगी.

मुख्य सचिव की बैठक में फैसला

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में यूपी में बस टर्मिनल के विकास को लेकर हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

बस टर्मिनल बनने पर सहमति

बैठक में चारबाग (लखनऊ), सोहराबगेट (मेरठ), जीरो रोड (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), अयोध्याधाम व रायबरेली में बस टर्मिनल बनने पर सहमति बनी है.

बस स्टेशनों को विकसित करने के लिए टीम कई राज्यों में निरीक्षण करेंगी.

इसके बाद पीपीई मॉडल पर बस स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story