kidney stones

किडनी स्टोन कि समस्या आज कल बहुत आम बात हो गई है यूरिक एसिड, फॉस्फोरस, कैल्शियम और ऑक्जेलिक एसिड कि वजह से ये समस्या होती है

Zee News Desk
Aug 16, 2023

kidney stone

जब हम ज्यादा मात्रा में विटामिन डी और अनियमित डाइट लेते है तो ये समस्या उत्पन हो जाती है.

kidney stones symptoms

किडनी स्टोन के लक्षण में हमेशा पेट में दर्द और यूरीन डिस्चार्ज , शौच के दौरान दर्द , ज्यादा पसीना आना और उल्टी होती है.

fastest Home Remedies for Kidney Stones

किडनी स्टोन के लिए कई तरह की दवाइयां बाजार में आपको मिल जाएगी पर आप कुछ आसान घरेलु उपाय से आप इससे छुटकारा पा सकते है.

kidney stone remedies

सबसे पहले उपाय में आप रोजाना 10 गिलास पानी पियें. ये बेहद जरुरी है.

लेमन जूस और ओलिव ऑयल

लेमन जूस मौजूद सिट्रिक एसिड कैल्शियम किडनी स्टोन को तोड़ देता है, लेमन जूस और ओलिव ऑयल को बराबर मात्रा में मिलाकर सेवन करें

अनार

अनार का जूस हो या बीज दोनों में ही एस्ट्रीजेंट गुण होते है. किडनी स्टोन में आप नियमित रूप से अनार का सेवन करें

व्हीट ग्रास

सबसे पहले आप व्हीट ग्रास को पानी में उबाल ले फिर निम्बू के रस के साथ इसका सेवन करें. इससे काफी राहत मिलेगी

VIEW ALL

Read Next Story