ये है यूपी की कालीन नगरी

Padma Shree Shubham
Sep 23, 2024

कालीन बहुत फेमस है

उत्तर प्रदेश में जितनें भी जिलें हैं उनकी अपनी एक अलग पहचान है. यूपी में एक ऐसा ही जिला है जहां कि कालीन बहुत फेमस है

हस्त निर्मित कालीन

दरअसल भदोही अपने मखमली और कलात्मक हस्त निर्मित कालीन के लिए जाना जाता है.

भदोही-मिर्जापुर में 90 फीसदी उत्पादन

मखमली और कलात्मक कालीन का भदोही-मिर्जापुर में 90 फीसदी उत्पादन होता है. यहां की चीजों की देश विदेश में डिमांड रहती है.

लिस्ट में भदोही भी

वैसे तो कालीन के लिए मिर्जापुर बहुत फेमस है लेकिन इस लिस्ट में भदोही भी शामिल है. कालीन के लिए भदोही जिला भी बहुत फेमस है.

संत रविदार नगर

हालांकि भदोही को वर्तमान में संत रविदार नगर से भी जाना जाता है.

केंद्र यूपी के इस भदोही

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हाथ से कालीन बुनाई केंद्र यूपी के इस भदोही जिले में है.

सबसे बड़ा हस्तनिर्मित कालीन

करीब 3.2 मिलियन लोगों को मिर्जापुर-भदोही उद्योग क्षेत्र में शामिल करने वाला सबसे बड़ा हस्तनिर्मित कालीन बुनाई क्लस्टर है.

भदोही रोजगार देता हैं

22 लाख ग्रामीण कारीगरों को भदोही रोजगार देता हैं. भारतीय कालीन प्रोद्योगिकी संस्थान भी इस जिले में ही मौजूद है.

कालीन सिटी

भदोही औद्योगिक कालीन नगरी है जो पूर्वी यूपी का सबसे बड़ा उद्योग है. ऐसे में इस शहर को कालीन सिटी के रूप में जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story