यूपी का वो गांव जहां सीधे इंट्री नहीं, पुलिस से लेनी होती है परमिशन!

Shailjakant Mishra
Sep 23, 2024

अनोखा गांव

यूपी में एक गांव ऐसा है, जिसमें प्रवेश करने से पहले पुलिस से अनुमति मांगनी पड़ती है.

बिना परमिशन इंट्री नहीं

बिना पुलिस की अनुमति के इस गांव में कोई घुस नहीं सकता. इसके पीछे की वजह भी चौंका देने वाली है.

लगाया गया बोर्ड

गांव में कोई बाहरी शख्‍स घुस न सके, इसके लिए यूपी पुलिस ने बाकयदा चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया है.

क्या लिखा

बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि इस गांव में बिना अनुमति के न घुसे वरना अपनी गाढ़ी कमाई गवां बैठेंगे.

क्या नाम ?

इस गांव का नाम है हथिया जो यूपी के मथुरा जिले में स्थित है. इस गांव को ठगों का गांव भी कहा जाता है.

ठगी के लिए चर्चित

इस गांव के लोग सिर्फ मथुरा ही नहीं देश भर में ठगी करने के लिए जाने जाते हैं.

पुलिस ने दी दबिश

कई राज्‍यों की पुलिस दबिश देने के लिए आती रहती है.

ठगी का शिकार

इस गांव के लोग तरह-तरह से ठगी का शिकार बनाते हैं.

अभी बना रहे निशाना

कई बार इनपर कार्रवाई भी की गई, लेकिन गांव में आज भी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.

लगाया गया बोर्ड

चेतावनी बोर्ड में साफ-साफ लिखा है कि अगर आप सस्ती सोने की ईंट खरीदने, सस्ते आरओ का प्लांट, लिफ्ट और जमीन खरीदने हाथिया गांव जा रहे हों तो सावधान हो जाएं.आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.

चंगुल में फंसाते

इस गांव के लोग देशभर के भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसा लेते हैं.

टटलू नाम

पीतल को सोने की ईंट बताकर बेच देते हैं. इस गांव के लोगों को टटलू नाम दिया गया है.

ऐसे देते चकमा

अगर कोई ईंट चेक करना चाहे तो उसे पहले एक छोटा सा शुद्ध सोने का टुकड़ा दे देते हैं.

हो जाते ठगी के शिकार

ताकि लोग उनके झांसे में आ जाए, इसके बाद गांव बुलाकर उनसे ठगी कर लेते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story