लोगों की जिज्ञासा रहती है कि पृथ्वी का केंद्र कौन सी जगह होगी.
दुनिया गोल है, ये हम सभी बचपन से सुनते आए हैं. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है, ये भी पता है
लेकिन पृथ्वी का केंद्र बिंदु क्या है, इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पाती. हर किसी का अलग मत है.
क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश की एक जगह पर पृथ्वी के केंद्र की बात कही जाती है.
ये जगह कानपुर के नजदीक है. जिसका नाम है बिठूर.
माना जाता है यहां गंगा नदी किनारे स्थित ब्रह्म खूंटी ही संपूर्ण विश्व का केंद्र बिंदु है.
इस बात को कई विदेशी वैज्ञानिक भी प्रमाणित कर चुके हैं.
मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने बिठूर में इसी स्थान पर बैठकर सृष्टि की रचना की थी.
हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती के बीचोंबीच कोई देश नहीं है. साइंटिस्ट इसे काल्पनिक मानते हैं.