यूपी के इस शहर में पृथ्वी का केंद्र बिंदु, ब्रह्मा जी से है कनेक्शन

Shailjakant Mishra
Sep 06, 2024

पृथ्वी का केंद्र

लोगों की जिज्ञासा रहती है कि पृथ्वी का केंद्र कौन सी जगह होगी.

गोल

दुनिया गोल है, ये हम सभी बचपन से सुनते आए हैं. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है, ये भी पता है

नहीं सुलझी गुत्थी

लेकिन पृथ्वी का केंद्र बिंदु क्या है, इसकी गुत्थी नहीं सुलझ पाती. हर किसी का अलग मत है.

यूपी की जगह

क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश की एक जगह पर पृथ्वी के केंद्र की बात कही जाती है.

बिठूर

ये जगह कानपुर के नजदीक है. जिसका नाम है बिठूर.

केंद्र बिंदु

माना जाता है यहां गंगा नदी किनारे स्थित ब्रह्म खूंटी ही संपूर्ण विश्व का केंद्र बिंदु है.

प्रमाण

इस बात को कई विदेशी वैज्ञानिक भी प्रमाणित कर चुके हैं.

सृष्टि की रचना

मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने बिठूर में इसी स्थान पर बैठकर सृष्टि की रचना की थी.

वैज्ञानिकों का क्या मानना

हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि धरती के बीचोंबीच कोई देश नहीं है. साइंटिस्ट इसे काल्पनिक मानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story