7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी से गणपति उत्सव की शुरुआत हो रही है. यह उत्सव अगले 10 दिनों तक चलेगा
गणपति विसर्जन के कारण हर साल प्रदूषण बढ़ने का खतरा होता है, इसलिए इको फ्रेंडली गणपति प्रतिमा का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
क्योंकि बाजार में कैमिकल से बनी गणेश प्रतिमाएं मिलती हैं इसलिए मूर्ति खरीदने के बजाय, घर पर ही इको फ्रेंडली प्रतिमा बनाना बेहतर है.
इको फ्रेंडली गणेण प्रतिमा बनाने के लिए आप गोबर, मिट्टी, क्ले या भीगे हुए कागज का उपयोग कर सकते हैं.
पीली मिट्टी को छानकर उसमें से गिट्टी, कंकड़ और पत्थर निकाल लें, इसके बाद मिट्टी को गाय के गोबर के साथ मिलाएं.
मिट्टी में पानी मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें. ध्यान रखें कि मिट्टी नर्म हो, ताकि गणेश प्रतिमा में दरारें न आएं.
मिट्टी के मिश्रण से गणपति जी के अंगों के अलग-अलग हिस्से जैसे आसन, पैर, पेट, चेहरा, सूंड, और कान बनाएं.
सभी हिस्सों को आकार देकर सही स्थान पर जोड़ें और मूर्ति को अच्छी तरह से सूखने दें.
सूखने के बाद मूर्ति को वाटर कलर से रंग सकते हैं और फिर इसे सुंदर वस्त्रों और फूलों की माला से सजाएं.