ट्रेन से आपने एक न एक बार सफर जरूर किया होगा. लंबे सफर के लिए इसे बेहतर विकल्प माना जाता है.
गौर किया हो तो देखा होगा कि हर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पीले रंग के बोर्ड पर स्टेशन का नाम लिखा होता है.
आखिर क्या वजह है कि रेलवे स्टेशन पर साइन बोर्ड पीले रंग के ही होते हैं. आइए जानते हैं.
दरअसल पीला रंग चमकदार होता है, यह ड्राइवर को दूर से ही दिखाई दे जाता है.
पीले रंग का साइनबोर्ड बारिश, ठंड हर मौसम के साथ कोहरे की धुंध में भी आसानी से दिखाई दे जाता है.
पीला रंग ठहने का भी संकेत देता है. पीले रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग से लिखावट दूर से दिखाई देती है.
पीले रंग की वेबलेंथ लाल रंग के बाद सबसे ज्यादा होती है. इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि लाल रंग की वेब लेंथ सबसे ज्यादा है तो वो क्यों नहीं.
लाल रंग को खतरे का निशाना माना जाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता.