पीले बोर्ड पर ही क्यों लिखते हैं स्टेशन का नाम, बताने में अच्छे अच्छे खा गए गच्चा

Shailjakant Mishra
Sep 06, 2024

रेलवे

ट्रेन से आपने एक न एक बार सफर जरूर किया होगा. लंबे सफर के लिए इसे बेहतर विकल्प माना जाता है.

पीले रंग का साइन बोर्ड

गौर किया हो तो देखा होगा कि हर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पीले रंग के बोर्ड पर स्टेशन का नाम लिखा होता है.

क्या वजह

आखिर क्या वजह है कि रेलवे स्टेशन पर साइन बोर्ड पीले रंग के ही होते हैं. आइए जानते हैं.

ड्राइवर को मदद

दरअसल पीला रंग चमकदार होता है, यह ड्राइवर को दूर से ही दिखाई दे जाता है.

हर मौसम मे दिखता

पीले रंग का साइनबोर्ड बारिश, ठंड हर मौसम के साथ कोहरे की धुंध में भी आसानी से दिखाई दे जाता है.

ठहरने का संकेत

पीला रंग ठहने का भी संकेत देता है. पीले रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग से लिखावट दूर से दिखाई देती है.

वेब लेंथ

पीले रंग की वेबलेंथ लाल रंग के बाद सबसे ज्यादा होती है. इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

लाल रंग क्यों नहीं

अब आप सोच रहे होंगे कि लाल रंग की वेब लेंथ सबसे ज्यादा है तो वो क्यों नहीं.

खतरे का निशान

लाल रंग को खतरे का निशाना माना जाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता.

VIEW ALL

Read Next Story