मसूरी-मनाली जाओगे भूल, उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन शांत, खूबसूरती में कम नहीं

Pooja Singh
Nov 19, 2024

सौंदर्य का खजाना

उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है. यहां मसूरी, नैनीताल, चकराता जैसे कई हिल स्टेशन हैं, जिसकी खूबसूरती निहारने के लिए लाखों सैलानी देश-विदेश से आते हैं.

ब्रिटिश काल

देवभूमि के हिल स्टेशन में कुछ ऐसे भी हिल स्टेशन थे, जहां ब्रिटिश काल में भारतीयों को पैर रखने की अनुमति नहीं थी. आइए जानते हैं उनके बारे में.

पहाड़ों की रानी

आज आप भले ही अपनी मर्जी से कभी भी मसूरी घूमने का प्‍लान बना सकते हैं, लेकिन ब्रिटिश काल में यहां भारतीयों को पैर रखने की भी इजाजत नहीं थी.

माल रोड

मसूरी के माल रोड पर ब्रिटिशर्स ने दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखवाया था- 'Indians and Dogs Not Allowed'.

कैसे पड़ा नाम?

यहां बड़े पैमाने पर मंसूर के पौधे उगते थे, जिसकी वजह से इस जगह को मन्‍सूरी कहा जाता था. फिर बाद में इसे मसूरी कहा जाने लगा.

चकराता हिल स्‍टेशन

ऐसा ही एक हिल स्‍टेशन है चकराता. इस हिल स्टेशन को भी ब्रिटिशर्स ने बसाया था, लेकिन आज इस जगह पर कोई भी विदेशी पैर नहीं रख सकता.

फिरंगियों की पसंद

कहा जाता है कि ये जगह फिरंगियों को इतनी पसंद थी कि अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के उच्‍च अधिकारी गर्मियों की छुटियों के दौरान यहां अपना समय बिताने आते थे.

कैंट बोर्ड के अधीन

उत्‍तराखंड की इस जगह पर केवल भारतीयों को ही घूमने की इजाजत है. दरअसल, 1869 में ब्रिटिश सरकार ने इसे कैंट बोर्ड के अधीन किया था. यहां से चीन की दूरी बेहद कम है.

एंट्री बैन

1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद यहां तिब्बती यूनिट जमा हो गई थी. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यहां किसी भी विदेशी सैलानी की एंट्री पूरी तरह से बैन है.

सख्‍त एक्‍शन

अब यहां पर इंडियन आर्मी का कैंप है. ऐसे में सिर्फ भारतीय नागरिक ही यहां घूमने जा सकते हैं. अगर कोई विदेशी जबरन यहां पर जाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्‍त एक्‍शन होता है.

कैसे पहुंचे चकराता?

अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर जा सकते हैं. वहीं, सड़क मार्ग से सीधे बस या टैक्सी से जा सकते हैं. देहरादून के लिए ट्रेन की भी सुविधा मौजूद है.

Disclaimer

इसकी एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story