मसूरी के पास ये खूबसूरत हिल स्टेशन, भीड़ से दूर बर्फीली चोटियों में होगा स्वर्ग का अहसास

Pooja Singh
Sep 09, 2024

यादगार ट्रिप

दिल्ली से सिर्फ 6 घंटे दूर एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां बेहद कम खर्च में आप दो-तीन दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. ये ट्रिप आपके लिए यादगार रहेगा.

खूबसूरत गांव

प्रकृति की गोद में बसा चंबा उत्तराखंड का बेहद खूबसूरत गांव है, जो मसूरी से कुछ ही दूरी पर है. इस जगह को देखने के लिए पर्यटकों में होड़ लगी रहती है.

एडवेंचर

प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी हुई ये जगह एडवेंचर प्रेमियों के बीच काफी फेमस है. यहां के मंदिरों में बजती घंटियों की आवाज अनायास ही पर्यटकों को आकर्षित करती है.

पुराना इतिहास

सांस्कृतिक रूप से समृद्ध इस क्षेत्र का इतिहास बहुत पुराना है. जानकारी के मुताबिक, दूसरी शताब्दी के दौरान यहां खास और अदुंबरों का शासन चलता था.

वीकेंड प्लान

अगर आप भी वीकेंड प्लान कर रहे हैं तो आप कुछ दिन के लिए फैमिली या दोस्तों के साथ चंबा जा सकते हैं. यहां साथ-साथ न्यू टिहरी और धनौल्टी भी घूम सकते हैं.

टिहरी डैम

टिहरी झील चंबा से कुछ ही दूरी पर है. ये आर्टिफिशियल डैम है. ये 1,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां आप बोटिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

सुरकंडा देवी मंदिर

शिखर की 10,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर से यहां के खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. अगर आप नास्तिक हैं, तब भी शानदार दृश्यों का हिस्सा बन सकते हैं.

गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल

1913 में ठाकुर गब्बर सिंह बतौर राइफलमैन गढ़वाल राइफल्स में शामिल हुए थे. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान गब्बर सिंह और उनकी बटालियन ने जर्मनी में फ्लैंडर्स क्षेत्र में जीत हासिल की थी.

विक्टोरिया क्रॉस

गब्बर सिंह की मृत्यु के बाद उन्हें इंग्लैंड के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया गया. 1925 में, उनके सम्मान में चंबा में एक स्मारक स्थापित किया गया था.

चंबा कैसे पहुंचे?

आप हवाईजहाज, ट्रेन या सड़क मार्ग से यहां पहुंच सकते हैं. दिल्ली से चंबा के लिए बस भी आसानी से मिल जाती है और ये यात्रा लगभग 12 घंटे की होती है.

VIEW ALL

Read Next Story