आजकल ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ गया है. हर कोई ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है. बहुत कम लोगों को पता है कि बिना बैंक अकाउंट के यूपीआई (Unified Payments Interface) से पेमेंट किया जा सकता है. तो आइये जानते हैं कैसे?.
नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने खास तरह की सुविधा लॉन्च की है.
ऐसे में जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है, वह भी यूपीआई से पेमेंट कर सकता है.
एनपीसीआई ने इस सुविधा को यूपीआई सर्कल (UPI Circle) नाम दिया है.
इसके जरिए आपका यूपीआई अकाउंट आपके परिवार के लोग आपकी सहमति से इस्तेमाल कर सकेंगे.
आसान शब्दों में समझें तो इसमें बैंक अकाउंट सिंगल ही होगा, लेकिन कई लोग उससे UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
इसमें दूसरे उपभोक्ताओं को यूपीआई से जुड़े बैंक खाते की आवश्यकता नहीं होती है.
इसमें प्राइमरी उपभोक्ता अब भुगतान प्राधिकरण को सेकंडरी यूजर्स, जैसे परिवार के सदस्यों को सौंप सकते हैं.
इसके बाद प्राइमरी उपभोक्ताओं के खाते से सीधे लेनदेन कर सकते हैं.
यह उन माता-पिता के लिए लाभकारी है जो वित्तीय लेनदेन के लिए अपने बच्चों पर निर्भर हैं.