समोसे का नाम लेते ही कई लोगों के मुंह से पानी आ जाता है.
आपने भी चटकारा लेकर इसे खूब खाया होगा. एक समोसे का वजन 100 ग्राम के आसपास होता है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि यूपी के एक जिले ने दुनिया का सबसे भारी समोसा बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
इस भारी भरकम समोसे को बनाने का नाम महराजगंज के लोगों के नाम दर्ज है. जो
यहां के 12 लोगों ने मिलकर 432 किलो का समोसा बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले सबसे बड़े समोसे का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड कॉलेज के नाम था, जिसने 108 किलो का समोसा बनाया था.
समोसे को बनाने में डेढ़ क्विंटल मैदा, दो क्विंटर आलू और 60 लीटर रिफाइंट लगा. इसके अलावा कई और चीजों का इस्तेमाल किया गया.
इस भारी भरकम समोसे को तैयार करने में 13 घंटे का समय लगा. शाम सात बजे टीम जुटी और सुबह 9 बजे यह तैयार हुआ.
समोसे के आकार की बात करें तो यह 180 सेंटीमीटर लंबा, 175 सेंटीमीटर चौड़ा और 35 सेमी ऊंचा था.