28 अक्टूबर को साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.
चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर दिन रविवार को रात्रि 1:05 से 2:22 तक रहेगा.
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट है.
चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा इसलिए यहां पर सूतक काल मान्य होगा.
इस ग्रहण का सूतक 28 अक्टूबर की दोपहर 02 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ होगा.
इस दौरान रात में मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे.
दरअसल, ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इसके साथ ही कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते.
भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, संपूर्ण एशिया, उत्तरी अमेरिका के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र,यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण-पूर्वी अमेरिका, हिंद महासागर, दक्षिणी प्रशांत महासागर में नजर आएगा.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.