जया किशोरी की ये बातें देती हैं सीख

Padma Shree Shubham
Oct 21, 2023

सकारात्मकता का संचार

जया किशोरी जी ने एक बार कहा था कि यादि आप अपने समय का सम्मान करते हैं तो समय आपका सम्मान करेगा.

अच्छे काम

जया किशोरी जी ने कहा था कि समय बीत जाने पर अच्छे काम करने का भी कोई अर्थ नहीं है.

सकारात्मकता

जया किशोरी कई-कई बार मोटिवेशनल स्पीच देकर लोगों के बीच सकारात्मकता का संचार करती रहती है.

अनुमान और अनुभव

जया किशोरी परिस्थितियों से हारें लोगों के लिए कहती हैं कि ठान लेने पर हर काम संभव है.

व्यक्ति का अनुमान

जया किशोरी कहती हैं कि व्यक्ति का अनुमान तो गलत हो सकता है पर व्यक्ति का अनुभव गलत नहीं हो सकता है.

मन की कल्पना

जया किशोरी कहती हैं कि अनुमान हमारे मन की कल्पना है लेकिन हमारे जीवन की सीख हमारा अनुभव है.

लक्ष्य के लिए ईमानदार

जया किशोरी कहती हैं कि एक बार हार जाने से कोई फकीर नहीं बनता और न तो एक बार की जीत से सिकंदर बन जाता है.

सफल होने के लिए

जया किशोरी कहती हैं कि सफल होने के लिए आपका जीनियस होना आवश्यक नहीं, केवल लक्ष्य के लिए ईमानदार बने रहना होगा और कोशिश करते रहना होगा.

भगवान के आगे झुकना

जया किशोरी ने कर्म करने में कमी न रहने से खुद ब खुद नाम और पैसा आपके पास होगा. जो भगवान के आगे झुक जाता है. उसे दुनिया के आगे झुकना नहीं होगा.

VIEW ALL

Read Next Story