यूपी में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण में यूपी की पश्चिमी सीट नगीना में भी मतदान डाले जाएंगे. नगीना सीट चर्चा में है कि यहां से आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तो आइये जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं चंद्रशेखर आजाद.
चंद्रशेखर आजाद का जन्म 3 दिसंबर साल 1986 में सहारनपुर स्थित घडकौली गांव में हुआ था.
उनके पिता गोवर्धन दास सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. मां कमलेश देवी गृहणी हैं.
चंद्रशेखर आजाद पांच भाई-बहन हैं. चंद्रशेखर आजाद ने देहरादून से लॉ की पढ़ाई की है.
चंद्रशेखर आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाह रहे थे लेकिन सहारनपुर के एक अस्पताल में पिता के इलाज के दौरान दलितों पर हुए अत्याचार को देखते हुए वह समाजसेवी बन गए.
नगीना सीट से चंद्रशेखर आजाद ने नामांकन किया है. हलफनामे के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद पर 38 आपराधिक मुकदमे हैं.
चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकदमे सहारनपुर में दर्ज हैं. यहां 26 मुकदमे दर्ज हैं.
हलफनामे के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद के पास कुल 18 हजार रुपये कैश है.
वहीं, अगर बैंक खाते की बात करें तो अकाउंट में 1.93 लाख रुपये जमा हैं.
चंद्रशेखर आजाद की पत्नी के पास 15 हजार रुपये कैश और बैंक खाते में करीब 4.30 लाख रुपये हैं.
चंद्रशेखर आजाद के पास 0.205 हेक्टेयर जमीन है. इसके अलावा उनके पास पचास ग्राम सोना है, पत्नी के पास 400 ग्राम सोने के जेवर हैं.