हिंदू और यहूदियों में क्या है समानता

Oct 11, 2023

कई धर्म के लोग

विश्व में कई धर्म के लोग रहते हैं.

प्राचीनतम धर्म

सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीनतम धर्म है.

यहूवाद से प्रभावित

यहूदी धर्म यहूवाद से प्रभावित है. यह भी विश्व की प्राचीन धर्म में से एक है.

समानता

क्या आप जानते हैं कि हिंदू और यहूदी धर्म में क्या समानता है.

एक ही भूमि

यहूदी और हिंदू दोनों धर्म का जो नेटिव प्लेस है वह एक ही भूमि है. जैसे हिंदू के लिए भारत और यहूदी के लिए इजराइल

प्रकाश का त्योहार

दोनों धर्म में प्रकाश के त्योहार का महत्व है.

हनुक्का

हिंदू धर्म में दिवाली तो यहूदी धर्म में हनुक्का है.

लाल रक्षासूत्र

आप को यह जानकर हैरानी होगी कि दोनों धर्मों में लाल रक्षासूत्र का बहुत महत्व है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story