वे CJI जिनका यूपी-उत्तराखंड से रहा है संबंध

Subodh Anand Gargya
Nov 11, 2024

जस्टिस संजीव खन्ना

जस्टिस संजीव खन्ना हाल ही में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बने हैं. आइए आपको उन CJI के बारे में बताएं जिनका संबंध यूपी उत्तराखंड से रहा है.

डीवाई चंद्रचूड़

डीवाई चंद्रचूड़ हाल ही में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद से रिटायर हुए हैं. इससे पहले ये इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे थे.

जगदीश सिंह खेहर

जगदीश सिंह खेहर भारत के 44वें सीजेआई थी. इन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में कार्य किया.

सरोश होमी कपाड़िया

सरोश होमी कपाड़िया देश के 38वें चीफ जस्टिस थे. इन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट के जज के रूप में भी कार्य किया.

कैलाशनाथ वांचू

कैलाशनाथ वांचू भारत के 10वें चीफ जस्टिस थे. इन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्य किया.

मिर्जा हमीदुल्ला बेग

मिर्जा हमीदुल्ला बेग देश के 15वें चीफ जस्टिस थे. इन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेवाएं दीं.

रघुनंद स्वरूप पाठक

रघुनंद स्वरूप पाठक देश के 18वें चीफ जस्टिस थे. इन्होंने भी इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में सेवाएं दी थीं.

जस्टिस कमल नारायण सिंह

जस्टिस कमल नारायण सिंह 22वें सीजेआई थे. ये सबसे कम समय के लिए सीजेआई रहे. इन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्य किया था.

जस्टिस विश्वनाथ खरे

जस्टिस विश्वनाथ खरे 19 दिसंबर 2002 से 2 मई 2004 तक भारत के सीजेआई रहे थे. इनका संबंध इलाहाबाद हाईकोर्ट से रहा.

VIEW ALL

Read Next Story