तुलसी विवाह पर करें ये 5 काम, बरसेगी मां तुलसी और श्रीहरि की कृपा

Padma Shree Shubham
Nov 11, 2024

तुलसी विवाह के दिन

हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. विशेषकर तुलसी विवाह के दिन पूजन के समय कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

तुलसी और शालिग्राम का विवाह

तुलसी विवाह के दिन देवी तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराया जाता है.

सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति

इस दिन सभी विवाहित महिलाओं को माता तुलसी की पूजा करे तो उन्हें सौभाग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है.

चुनरी अर्पित करें

तुलसी पूजा में देवी तुलसी को अगल श्रृंगार और लाल रंग की चुनरी अर्पित करें तो घर में सुख समृद्धि आती है.

तिल का भोग

प्रबोधिनी एकादशी के दिन अगर शालिग्राम और तुलसी को तिल का भोग लगाएं तो घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है.

तुलसी और शालिग्राम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर दूध में हल्दी मिलाकर तुलसी और शालिग्राम को सच्चे मन से अर्पित करें को देवी लक्ष्मी की कृपा होती है.

तुलसी पूजा

श्रीहरि की कृपा पाने के लिए माता तुलसी की पूरे मन से पूजा करें. तुलसी पूजा के बाद भगवान विष्णु को जगाने के लिए भगवान का आह्वान करें.

तुलसी मां

तुलसी विवाह के बाद कोई भी वस्तु हाथ में लें और तुलसी मां की 11 बार परिक्रमा करें.

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story