सीएम योगी का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचुर गांव के एक गढ़वाली क्षत्रिय परिवार में हुआ.
उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे. मां का नाम सावित्री देवी है, वह एक गृहिणी हैं.
योगी आदित्यनाथ सात भाई-बहन हैं. इनमें तीन बहनें और चार भाई शामिल हैं. योगी पांचवें नंबर पर हैं.
भाइयों का नाम मानेंद्र सिंह, शैलेंद्र मोहन और महेंद्र सिंह हैं.
तीन बहनें पुष्पा देवी, कौशल्या और शशि देवी हैं. उनकी शशि की चाय-नाश्ते की दुकान है.
22 साल की उम्र में अजय सिंह यानी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संन्यास ले लिया था.
भाई मानेंद्र सिंह पेशे से वो किसान हैं. उनकी पत्नी का नाम आशा देवी है. दंपति के एक बेटा और एक बेटी है.
शैलेंद्र मोहन भारतीय फौज में देश की सेवा कर रहे हैं. उनकी पत्नी का नाम रश्मि देवी है. इन्हें एक बेटा और 2 बेटी हैं.
महेंद्र सिंह की पत्नी का नाम लक्ष्मी देवी है. इनका एक बेटा है.