सीएम योगी से सीधे करनी है शिकायत तो ये हैं पांच तरीके

जनसुवाई पोर्टल

सीएम योगी ने जनता की सुनवाई के लिए पोर्टल भी लॉन्‍च किया है. लोग https://jansunwai.up.nic.in पर जाकर शिकायत कर सकते हैं.

हेल्‍प लाइन नंबर

इसके अलावा सीएम योगी ने एक मुख्‍यमंत्री हेल्‍प लाइन नंबर भी जारी किया है. लोग हेल्‍प लाइन नंबर 1076 पर जाकर शिकायत कर सकते हैं.

जनता दरबार

साथ ही सीएम योगी गोरखपुर और लखनऊ में सीएम कार्यालय पर जनता दरबार लगाते हैं. लोग यहां भी अपनी शिकायत लेकर पहुंच सकते हैं.

मोबाइल नंबर

सीएम योगी का व्‍हाट्सऐप नंबर भी है. मोबाइल नंबर 9454404444 पर सीएम योगी से सीधा शिकायत कर सकते हैं.

अन्‍य नंबर

मोबाइल नंबर के अलावा 0522-2239296/0522-2236167/0522-2236181/0522-36843 पर भी शिकाय कर सकते हैं.

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म

सीएम योगी का ट्विटर आईडी सोशल मीडिया पर साझा है. ताकि आम नागरिक सीधे सरकार से जुड़ सकें.

कैसे जुड़े

सीएम योगी की आधिकारिक वेबसाइट भी है. सीएम योगी के आधिकारिक वेबसाइट yogiadityanath.in पर भी जुड़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story