खीरा शहद का फेस मास्क

शहद अपने एक्सफोलिएटिंग गुणों के लिए जाना जाता है. यह हेल्दी टिश्यू को बनाने और उनकी मरम्मत करने में मदद करता है.

Zee Media Bureau
Sep 03, 2023

रिवर्स स्किन टैनिंग

खीरे में हल्का ब्लीचिंग गुण होता है जो त्वचा के टैन से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है. बस खीरे को कद्दूकस कर लें और इसका रस अपने चेहरे पर लगाएं और आप कठोर यूवी किरणों का डटकर सामना कर पाएंगे.

शरीर को ठंडा करता है

अपने कूलिंग गुणों के कारण खीरे में इस चुभने वाली गर्मी में आपको शांत और तरोताजा करने की प्रवृत्ति होती है. बस एक इन्फ्यूज़र में पानी और कुछ छिलके डालें और आप गर्मी को मात दें.

सूजी हुई आंखें के लिए फायदेमंद

खीरे का छिलका आंख के आसपास की त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करती है.

मांसपेशियों को मजबूत करे

आपकी मांसपेशियों, हड्डियों और टेंडन को हेल्दी रखने के लिए सिलिका एक जरूरी कॉम्पोनेंट घटक है.

पोषक तत्वों का खजाना

खीरे के छिलके फाइबर से भरपूर होते हैं और इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम और सिलिका जैसे खनिज होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story