बालों को दस गुना ज्यादा मजबूत कर देगा ये आसानी से मिलने वाला मसाला , ऐसे बनायें हेयर मास्क

Zee News Desk
Sep 06, 2023

cumin seeds hair mask

हमारी रसोई में आसानी से मिलने वाला जीरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है

cumin seeds hair mask

मौसम में बदलाव की वजह से हमारे बाल तेजी से जड़ने लगते है ऐसे में उन्हें पोषण की जरुरत होती है

hair mask for strong hair

जीरे के इस्तेमाल से हमारे बालों की जड़ो में मजबूती आती है , जिससे बाल हेल्दी लगने लगते है

hair mask for strong hair

अगर आप बालों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे है तो इसका मास्क आप इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसमें एंटीफंगल के गुण पाएं जाते है.

स्केल्प के लिए

यदि आपके बाल बहुत पतले है तो आप जड़ो में जीरे का लेप लगाएं , इससे बालों में मजबूती आएगी और बालों का पतलापन जल्दी ही दूर हो जायेगा

लिनोलेनिक एस‍िड

इसके अंदर लिनोलेनिक एस‍िड पाया जाता है जिसके कारण आपके बाल मुलायम हो जायेंगे , साथ सफ़ेद बालों की परेशानी जाएगी

आप जीरे के मास्क को कंडीशनर के तौर पर भी लगा सकते है , इससे बालों में शाइन आएगी

ऐसे बनायें हेयर मास्क

इसके लिए आपको जीरा पाउडर , हीना पाउडर ,दही, निम्बू को एक साथ मिलकर अपने बालों में 20 मिनट तक लगाना है

VIEW ALL

Read Next Story