हमारी रसोई में आसानी से मिलने वाला जीरा बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है
मौसम में बदलाव की वजह से हमारे बाल तेजी से जड़ने लगते है ऐसे में उन्हें पोषण की जरुरत होती है
जीरे के इस्तेमाल से हमारे बालों की जड़ो में मजबूती आती है , जिससे बाल हेल्दी लगने लगते है
अगर आप बालों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे है तो इसका मास्क आप इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसमें एंटीफंगल के गुण पाएं जाते है.
यदि आपके बाल बहुत पतले है तो आप जड़ो में जीरे का लेप लगाएं , इससे बालों में मजबूती आएगी और बालों का पतलापन जल्दी ही दूर हो जायेगा
इसके अंदर लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है जिसके कारण आपके बाल मुलायम हो जायेंगे , साथ सफ़ेद बालों की परेशानी जाएगी
आप जीरे के मास्क को कंडीशनर के तौर पर भी लगा सकते है , इससे बालों में शाइन आएगी
इसके लिए आपको जीरा पाउडर , हीना पाउडर ,दही, निम्बू को एक साथ मिलकर अपने बालों में 20 मिनट तक लगाना है